रसड़ा,बलिया. डायमंड क्रिकेट क्लब अमहर की ओर से आयोजित रात्रि कालीन अंतर्जनपदीय कैनवास बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बैरिया ने कड़े मुकाबले में रसड़ा को 8 रनों से हराकर कप पर कब्जा जमाया. रसड़ा के शतकबीर टोनी सिंह मैन आफ दी मैच एवम मैन आफ दी सीरीज से नवाजे गये. बैरिया टीम के कप्तान सिराज ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित ओवरो में बैरिया की टीम चार विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. बैरिया के तरफ से ओपनर रवि रंजन 59 रन, मोनू 25 रन, मनीष ने 67 रनों का योगदान दिया. कप्तान टोनी सिंह ने तीन विकेट झटके. जबाब में खेलने उतरी रसड़ा की टीम कप्तान टोनी सिंह के धुआधार 133 रन बनाने के बावजूद आठ विकेट पर 199 रन ही बना सकी. मुख्य अतिथि जियाउर्रहमान अंसारी ने विजेता टीम के कप्तान को कप सौपा। अमहर प्रधान प्रतिनिधि भरत गुप्ता ने उपविजेता टीम के कप्तान को कप सौपा. समाज सेवी गुड्डू सिंह एवम बदरूदुजा उर्फ बबलू अंसारी ने मैन आफ दी मैच एवम मैन आफ दी सीरीज रसड़ा के कप्तान टोनी सिंह को कप सौंपा.एम्पायर सरफराज एवं प्रिंस सिंह, स्कोरर नासिर एवं उद्घोषक की भूमिका में सैफ अली रहे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में कमेटी के खालिद, साबिर, टिंकू, साहिल, हैदर, धनंजय, आरिफ, अरमान, अशरफ, बिलाल का सहयोग सराहनीय रहा.