I am delighted by the outstanding performance of our Indian Para-athletes at the World Para Athletics Championship. Rising from 34th to 6th rank in just seven years, they have delivered their best performance yet at the 2024 Championship, securing an impressive 17 medals!… pic.twitter.com/R3j89b6ys6
— Narendra Modi (@narendramodi) May 27, 2024
बता दें कि, भारत की सिमरन शर्मा ने महिलाओं की 200 मीटर टी12 स्पर्धा में 24.95 सेकंड के अपने बेहतरीन प्रयास से गोल्ड मेडल जीता। जबकि प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर टी35 श्रेणी में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके अलावा प्रीति ने इसी वर्ग में 200 मीटर में भी कांस्य पदक जीता था। भारत के नवदीप ने पुरुषों की भाला फेंक एफ41 श्रेणी में सीजन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42.82 मीटर के साथ कांस्य पदक हासिल किया था।