Breaking News

‘नवरात्र में मछली खाने पर लगा शाप, 34 साल की उम्र में व्हीलचेयर पर आ गए तेजस्वी’, सम्राट चौधरी ने कसा तंज

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भगवान ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को नवरात्रि के महीने में मछली खाने के लिए “शाप” दिया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री ने रोहतास जिले के बाबूगंज हाई स्कूल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में बैठकर नवरात्रि में मछली खाई। इस कृत्य के लिए भगवान ने उन्हें श्राप दिया है। लालू प्रसाद यादव ने सावन के महीने में राहुल गांधी को भी बुलाया था, मटन पकाया और परोसा था। उन्होंने सवाल किया कि क्या सावन के महीने में मांसाहारी खाना खाते हैं?
 

इसे भी पढ़ें: Bihar: नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी? तेजस्वी के नए बयान से खलबली, बोले- 4 जून के बाद बड़ा फैसला ले सकते हैं चाचा

भाजपा नेता ने तंज कसते हुए कहा कि मछली का कांटा पेट में ऐसा अटका की 34 साल का युवक व्हीलचेयर पर आ गया। तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि जो चोर होते हैं, वह सीनजोरी से बात करते हैं। उन्होंने कहा कि जो कोई चोरी करेगा, उसे डरना ही पड़ेगा। इस देश में जो भी चोरी करेगा उसे प्रधानमंत्री मोदी से डरना होगा। आपके (तेजस्वी यादव) पिता (लालू यादव) ने जमीन के बदले नौकरी दी, इसलिए चोर को जेल जाना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद का परिवार बिहार की राजनीति के लिए अभिशाप है, बिहार को लूटना, बिहार में गुंडागर्दी और भाई-भतीजावाद की पराकाष्ठा इनके धर्म में है, जनता फैसला करे। 
 

इसे भी पढ़ें: बिहार की रैली में मंच का एक हिस्सा झुका, राहुल गाँधी बाल-बाल बचे

सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले डेढ़ साल तक बिहार में डबल इंजन की सरकार रहेगी। उन्होंने कहा, “बालू माफिया, शराब माफिया और भू-माफिया को या तो बिहार छोड़ देना चाहिए या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।” सम्राट चौधरी ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को उस तरह से अपनी बात कहने की इजाजत नहीं दी जो एक प्रधानमंत्री के लिए उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना आकर भारतीय सेना का सिर काट लेती थी। आज के भारत में अगर पाकिस्तान की ओर से कोई छोटा बम भी फेंका जाता है तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देते हैं। 

12 total views , 1 views today

Back
Messenger