Breaking News

Varanasi में ‘इंडिया गठबंधन’ के समर्थकों का दावा, Modi को हराने के लिए क्षेत्र की जनता तैयार

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची। जहां हमारे रिपोर्टर ने ‘इंडिया गठबंधन’ के समर्थकों से बात है। 
बातचीत के दौरान समर्थकों ने बताया कि महंगाई और बेरोजगारी से देश की जनता त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी 400 सीटें लाकर बाबा साहेब के द्वारा बनाये गए संविधान को खत्म करना चाहती है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि देश में चुनाव हारने के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी की सीट भी हारने जा रहे हैं। लोगों ने सरकार पर धर्म की राजनीति करने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया। युवाओं ने बेरोजगारी और पेपर लीक को अपना प्रमुख चुनावी मुद्दा बताया। बुनकरों ने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण उनका व्यापार पूरी तरह से ठप हो चुका है।

Loading

Back
Messenger