Breaking News

Jitu Patwari ने ली मध्य प्रदेश में Congress की करारी हार की जिम्मेदारी, कहा – अगले चुनावों में करेंगे वापसी

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप कर लिया है। पिछले चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ का गढ़ माने जाने वाली छिंदवाड़ा को जीतने में बीजेपी नाकाम रही थी। लेकिन पार्टी की शानदार रणनीति के चलते इस बार छिंदवाड़ा को भी भारतीय जनता पार्टी ने जीतकर अपने कब्जे में कर लिया है। नतीजे आने के बाद प्रेसवार्ता कर पार्टी की हार की जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेतु पटवारी ने लेते हुए कहा कि पार्टी चुनाव में हुए अपने हश्र को लेकर मंथन करेगी।
इसके अलावा पटवारी ने एग्जिट पोल को लेकर कहा कि देश में कांग्रेस के प्रदर्शन के सामने सभी एग्जिट पोल धराशायी हो गए हैं और देश में संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने की सोच रखने वाले दल को जनता ने सबक सिखा दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि पार्टी के घोषणा पत्र को लोगों ने जमकर सराहा है। राज्य में अपने खिलाफ मिले जनादेश को सर झुकाकर स्वीकार करते हुए उन्होंने दावा किया कि अगले चुनाव में पार्टी एकजुट होकर फिर से खड़ी होगी और आने वाले चुनावों में जोरदार वापसी करेगी।

Loading

Back
Messenger