जागरण संवाददाता, बलिया। महाजन से सूद पर कर्ज लेकर कारोबार करने वाले व्यापारियों के लिए संजीवनी बनी पीएम स्वनिधि योजना से लाभार्थियों का मोहभंग हो गया है। बलिया सहित पूर्वांचल के दस जिलों में महज 4719 लाभार्थियों ने तीसरी बार ऋण का लाभ लिया है। अकेले बलिया में योजना की शुरुआत में 8548 लाभार्थियों ने लाभ लिया था, लेकिन दूसरी किस्त के लिए 3866 जबकि तीसरी बार ऋण लेने के लिए 380 लोगों ने ही आवेदन किया।