Breaking News

Maharashtra: नौ बांग्लादेशी महिलाओं एवं उनको आश्रय देने वाली को भी गिरफ्तार किया गया

महाराष्ट्र के ठाणे में बिना वैध दस्तावेजो के लंबे समय से देश में रहने के कारण पुलिस ने नौ बांग्लादेशी महिलाओं तथा उनकी मदद करने के आरोप में एक अन्य स्थानीय महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नया नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को मीरा रोड के शांति नगर और गीता नगर इलाकों में अवैध रूप से रह रही नौ बांग्लादेशी महिलाओं को छापेमारी के बाद पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘जिस महिला ने उन्हें आश्रय दिया था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। घर का मालिक मामले में वांछित है। हमने उन पर भारतीय दंड संहिता, पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाए हैं।

Loading

Back
Messenger