पहले आयरलैंड और फिर पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन जीत के बाद अब भारत को बुधवार यानी 12 जून को मेजबान यूएसए से भिड़ना है। दोनों टीमों की ये भिड़ंत न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगी। जहां पहले भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। हालांकि, टी20 के इतिहास में ये पहला मौका होगा जब दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी।
इस मुकाबले में दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो जीत हासिल करें और सुपर 8 में जाने के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर लें। इस वक्त दोनों टीमें अपने पहले दो मैच जीतकर 4-4 अंक हासिल कर चुकी हैं और भारत नंबर 1 पर नेटरनरेट के आधार पर है जबकि अमेरिका दूसरे नंबर पर काबिज है।
वहीं अगर बारिश के कारण ये मुकाबला रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा और इस स्थिति में पाकिस्तान की टीम सुपर 8 की रेस से बाहर हो जाएगी, लेकिन अगर ये मैच होता है तो टीम इंडिया एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है।
शिवम दुबे होंगे बाहर!
पिछले दो मैच जीत चुकी टीम इंडिया अमेरिका के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी या तो भविष्य बताएगा। लेकिन बदलाव की संभावना कम ही लगती है, वहीं अगर भारत किसी तरह का बदलाव करता भी है तो संभवना है कि शिवम दुबे को बाहर किया जा सकता है। बता दें कि, पिछले मुकाबले में यानी पाकिस्तान के खिलाफ दुबे अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए थे। उनकी फॉर्म लगातार सवालों के घेरे में है। वहीं अगर दुबे टीम से बाहर होते हैं तो फिर उनकी जगह संजू सैमसन या फिर यशस्वी जायसवाल में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
यशस्वी जायसवाल को मिल सकता है मौका
अमेरिका के खिलाफ दुबे अगर बाहर होते हैं तो उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को टीम में मौका मिलने की संभावना ज्यादा है। वहीं जायसवाल अगर टीम में आते हैं तो वो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे और विराट कोहली तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं। बता दें कि, पिछले दो मैचों में रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर विराट कोहली फेल हुए हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ महज 1 रन जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन ही बनाए और अपना विकेट गंवा बैठे।
प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को शामिल किए जाने की संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही है। यशस्वी की एंट्री होती है तो भारत को लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन मिल जाएगा और ये विरोधी टीम के लिए परेशान करने वाला हो सकता है।
हालांकि, भारतीय तेज गेदंबाज जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज अच्छा कर रहे हैं और हार्दिक पंड्या की गेदंबाजी भी दिल जीतने वाली है। ऐसे में टीम में गेंदबाजी विभाग में बदलाव के कम ही आसार लग रहे हैं। अक्षर पटेल ने खुद को साबित किया है, लेकिन रविंद्र जडेजा ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वो गोल्डन डक हो गए थे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर भी नहीं किया जा सकता है। जिस कारण कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का इंतजार और बढ़ सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।