Breaking News

आईसीसी टी20 रैंकिंग में SKY की बादशाहत बरकरार, बाबर आजम को हुआ फायदा

आईसीसी ने बुधवार को टी20 रैंकिंग जारी की। इसमें भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक बार फिर टॉप पर बरकरार हैं। वह लंबे समय से इस फॉर्मेट में नंबर वन बल्लेबाज बरकरार हैं। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आमज को एक स्थान का फायदा हुआ है।
 
 बाबर आजम आईसीसी मेंस टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान को कप्तान बाबर आजम की पिछले कुछ दिनों से खराब प्रदर्शन करे लिए जमकर आलोचना हो रही है। 
 
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने टॉप-10 में जगह बनाई है। दूसरी तरफ अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में टॉप पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में शाकिब को पीछे छोड़ा।  
 
नबी ने इस मामले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में दो विकेट चटकाए थे। अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रन से हराया था। नबी ने दो स्थान की छलांग लगाए। ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टायनिस को तीन स्थान का फायदा हुआ है और दूसरे स्थान पर हैं। शाकिब अल हसन पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। नबी के अलावा अफगानिस्तान के अन्य खिलाड़ियों ने भी रैंकिंग में छलांग लगाई है। रहमानुल्लाह गुरबाज जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने 2 मैचों में 154 रन बनाए हैं। 

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद टी20 रैंकिंग में टॉप पर हैं, जबकि श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट चटकाए। फजलक फारूकी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नौ विकेट लेकर चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।  

Loading

Back
Messenger