वेस्टइंडीज में स्पिनरों की मददगार पिचों पर कुलदीप यादव अफगानिस्तान के खिलाफ बृहस्पतिवार को टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के पहले मैच में भारत के लिये उपयोगी साबित हो सकते हैं।
भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर कुलदीप को लीग चरण में उतारा नहीं गया। भारत ने तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को उतारा था ताकि बल्लेबाजी में गहराई रहे।
कप्तान रोहित शर्मा चार हरफनमौलाओं (दो तेज गेंदबाज और दो स्पिनर) के इस्तेमाल पर जोर दे चुके हैं। ऐसे में अंतिम एकादश में कुलदीप की जगह तभी बनती है जब तीसरे तेज गेंदबाज को बाहर रखा जाये।
कुलदीप ने पहले अभ्यास सत्र की तरह यहां भी काफी अभ्यास किया। उन्होंने रोहित और विराट कोहली को गेंदबाजी की जबकि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी देख रहे थे।
अगर अभ्यास पिच की तरह ही मुख्य पिच पर गेंद टर्न लेती है तो कुलदीप को उतारा जा सकता है। वैसे आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यहां लीग मैच में पिच बल्लेबाजों की मददगार थी।
भारतीय टीम के सभी 15 खिलाड़ियों ने अभ्यास किया।