रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बैजलपुर गांव में बुधवार की दोपहर बारह बजे जर्जर तार बदल कर केबल लगाते समय विद्युत पोल टूटने से एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की मौत से काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया. पुलिस शव को कब्जे में पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. बैजलपुर में केबल लगाये जाने का कार्य एक कंपनी के माध्यम से किया जा रहा था. जिसमे गाजीपुर जनपद के बारेसर थाना के सलेमपुर निवासी मारकंडेय राजभर (50 वर्ष) पुत्र देवनाथ पोल पर चढ़ कर केबल लगा रहा था. पोल टूट गया और मारकंडे पोल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. मारकंडे की जमीन पर गिरते ही पास काम करें मजदूरों में भगदड़ मच गई . आनन फानन में मजदूरो ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया .
इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने रेफर कर दिया. मारकंडे राजभर मऊ जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मौत की खबर लगते ही काम कर रहे हैं मजदूरो में शोक की लहर दौड़ गई वही कंपनी के कर्मचारी पुष्पराज सिंह के तहरीर पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.