बीसीसीआई ने सोमवार को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जहां युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी है। वहीं दोनों टीमों के बीच 6 जुलाई से पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। साथ ही इस सीरीज में टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव तक का नाम शामिल है। लेकिन शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने को लेकर फैंस ने बोर्ड पर निशाना साधा है। दरअसल, फैंस का कहना है कि गिल की बजाए ऋतुराज गायकवाड़ या संजू सैमसन को कप्तानी मिलनी चाहिए थी। ये दोनों भी जिम्बाब्वे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि, जिम्बाब्वे के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम में संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ को भी शामिल किया गया है। जहां फैंस का कहना है कि गिल की जगह गायकवाड़ या फिर सैमसन को कप्तान बनाया जाना चाहिए था। हालांकि, कई लोगों ने कहा कि भविष्य को देखते हुए ये फैसला सही लिया गया है।
#unfairforRuturaj
— Sai the King (@ramesh_saikumar) June 24, 2024
Captain should be ruturaj in place of gill
— Rohit (@RohitMarken1) June 24, 2024
जहां संजू सैमसन आईपीएल में लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभालते हैं। वहीं गिल ने अभी तक महज एक सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है। दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ एक सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालने के अलावा भारतीय टीम की कप्तानी का भी अनुभव है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीता था।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में नए चेहरों को भी मौका मिला है। अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नीतीश रेड्डी और तुषार देशपांडे को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। अभिषेक और पराग ने आईपीएल 2024 में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। गेंदबाजी विभाग में हर्षित राणा को भी आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के चलते चुना गया। आवेश खान और गिल टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व प्लेयर्स में शामिल थे जिन्हें ग्रुप चरण के मैचों के बाद रिलीज किया गया।