Breaking News

Bollywood Wrap Up | भगोड़े Vijay Mallya के बेटे की लंदन में शादी, Sonakshi Sinha भी बनीं Mrs. Zaheer Iqbal

अंत भला तो सब भला! बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा ने रविवार को अपने मंगेतर जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधते ही अपने जीवन का नया अध्याय शुरू कर दिया। दोनों एक जैसे सफेद कपड़ों में एक जैसे लग रहे थे। प्रेमी जोड़े ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं और इतने सालों तक चुप रहने के बाद आखिरकार अपनी प्रेम कहानी के बारे में बताया। दोनों ने माना कि सात साल पहले जब वे एक-दूसरे से मिले थे, तो उन्हें पहली नजर में ही प्यार हो गया था। 

इसे भी पढ़ें: Kalki 2898 AD: तेलंगाना राज्य में बढ़ाए गये प्रभास-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म के टिकट के दाम, फैंस ने जताई निराशा

 
……………………………………………………………………………………………………..
सोनाक्षी सिन्हा अब मिसेज जहीर इकबाल बन चुकी हैं
सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को जहीर इकबाल संग सिविल मैरिज की
सोनाक्षी सिन्हा ने न ही हिंदू और न ही मुस्लिम रिवाज से शादी की है
सात साल डेट करने के बाद अब दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं
शादी मुंबई में सोनाक्षी के घर पर स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई है
जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं
सोनाक्षी सिन्हा को दूसरे धर्म में शादी करने के लिए ट्रोल किया जा रहा था
लोग हिंदू और मुस्लिम एंगल के कारण आलोचना कर रहे हैं
………………………………………………………………………………………………………
शादी के बाद लाल रंग के अनारकली सूट में छाईं सोनाक्षी सिन्हा
पति जहीर संग डांस करते हुए केक काट कर मनाया शादी का जश्न
शादी की तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रही हैं
इसी बीच अब कपल का एक नया वीडियो सामने आया है 
दोनों केक काटकर अपनी शादी का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं
………………………………………………………………………………………………………
सोनाक्षी-जहीर के रिसेप्शन में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनीं रेखा
69 की उम्र में रेखा ने अपने क्लासी लुक से किया सबको फेल
पार्टी में रेखा  क्रीम और गोल्डन सिल्क सूट पहनकर पहुंची थीं
एक्ट्रेस ने मांग में टीका, कानों में बड़े-बड़े झुमके भी पहने थे
गले में लंबा हार कैरी किया था, जिसमें वो कमाल की दिख रही थीं
रेखा ने गोल्डन हाई हील्स से अपना लुक पूरा किया था
………………………………………………………………………………………………………
सिद्धार्थ माल्या ने अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन से 23 जून को शादी की है
सिद्धार्थ और जैस्मिन की तस्वीरें- वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं
भगौड़े माल्या के बेटे की शादी में शामिल हुआ ललित मोदी
ललित मोदी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है 
 वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज क्रिस गेल शादी के जश्न में डूबे दिखे
क्रिस गेल ने शाहरुख खान का फेमस गाने पर डांस भी किया
भगोड़े बिजनेसमैन विजय माल्या के बेटे की शादी के जश्न में ललित मोदी
गायिका सोफी चौधरी और फैशन डिजाइनर मनोविराज खोसला भी शामिल हुए
विजय माल्या के बेंगलुरु से कई सोशलाइट दोस्त भी शादी में नजर आए। 

74 total views , 1 views today

Back
Messenger