फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने अपने नाम किया। 29 जून को हुए इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत टीम ने 13 साल का लंबा इंतजार खत्म किया। वहीं गुरुवार 4 जुलाई की सुबह टीम इंडिया दिल्ली पहुंच जाएगी। जिसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में पूरी भारतीय टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगा।
बता दें कि, बारबाडोस में तूफान के कारण वहां की सरकार ने सभी उड़ानों पर रोक लगा दिया था। जिसके बाद पूरे बारबाडोस में लॉकडाउन की स्थिति हो गई और टीम इंडिया को भी होटल के अपने कमरों में बंद होना पड़ा। लेकिन अब टीम इंडिया इंतजार के बाद गुरुवार को सुबह 6.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
भारतीय टीम को इससे पहले 2 जुलाई को बारबाडोस से रवाना होना था लेकिन विमान में देर से उतरने के कारण टीम के लौटने में देरी हुई। देश लौटने के कुछ घंटों के भीरत खिलाड़ियों को पीएम मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। भारतीय खिलाड़ियों से पीएम मोदी सुबह 11 बजे नाश्ते पर मिलेंगे। विजयी टीम के सम्मान में मुंबई में एक रोड-शो करने की भी योजना है। दिल्ली से टीम इस फ्लाइट से मुंबई भी पहुंचेगी।
गौरतलब है कि, टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद 30 जून को पीएम मोदी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से फोन पर बात की और जीत की बधाई भी दी। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा को उनकी कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना भी की। पीएम मोदी ने फाइनल मुकाबले में विराट कोहली की पारी के लिए उनकी भी तारीफ की और साथ ही भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना भी की।
मुंबई में परेड कब?
2007 टी20 चैंपियन टीम की तर्ज पर ही रोहित शर्मा की विजयी टीम गुरुवार शाम 4 बजे नरीमन पॉइंट में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स से प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम तक एक खुली छत वाली बस में परेड करेगी। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और पुलिस के बीच बुधवार शाम को बैठक हुई थी।
इसके साथ ही बीसीसीआई सचिव जय शाह 125 करोड़ रुपये की पुस्कार राशि भी बांटेंगे। दरअसल, बोर्ड के एक सूत्र ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, खिलाड़ी थके हुए हैं। इसलिए ये तय किया गया कि एनसीपीए, नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक छोटी सी खुली छत वाली बस परेड निकाली जाएगी। जो महज 2 किलोमीटर से ज्यादा नहीं होगी। इसके बाद पुरस्कार वितरण होगा।