Breaking News

मुंबई में टीम इंडिया की विक्ट्री परेड, फैंस बिना टिकट के जा सकेंगे वानखेड़े स्टेडियम

भारतीय क्रिकेट टीम का गुरुवार की सुबह शानदार स्वागत हुआ है। टीम सुबह दिल्ली पहुंचने के बाद होटल आईटीसी मौर्या में रुकी। कुछ देर होटल में आराम करने के बाद टीम के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पीएम मोदी मिले। इस दौरान पीएम ने खिलाड़ियों से वर्ल्ड कप को लेकर बातचीत की और  उनके परिवार वालों से भी मिले। भारतीय टीम शाम 5 बजे खुली बस से विजय परेड करेगी, इसी दौरान टीम वानखेड़े स्टेडियम भी जाएगी, जहां खिलाड़ी कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं फैंस को स्टेडियम में फ्री एंट्री मिलेगी। 
 

फैंस वानखेड़े स्टेडियम पहुंच चुके हैं। जहां फिलहाल बारिश हो रही है। लेकिन फैंस फिर भी टीम इंडिया का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने आज आगमन पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने प्रधानमंत्री मोदी को नमो 1 जर्सी भेंट की। 

Loading

Back
Messenger