Breaking News

Faridabad : चाकू से हमला करने के आरोपी ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या की

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के आरोपी ने रविवार देर रात पुलिस हिरासत में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, घटना अपराध शाखा सेक्टर-65 स्थित थाने में हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गाजीपुर के रहने वाले हरीश को तीन दिन पहले ‘मॉल ऑफ फरीदाबाद’ में उसके साथी अमित ने पैसों के लेनदेन के चक्कर में चाकू मारकर घायल कर दिया था। 
उन्होंने बताया कि हमले में हरीश गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे ‘फोर्टिस एस्कार्ट’ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारी ने बताया कि कोतवाली थाने में आरोपी अमित के खिलाफ जानलेवा हमले की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अपराध शाखा की एक टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि रविवार रात को आरोपी ने आत्महत्या कर ली। अधिकारी ने बताया कि अमित के शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले में उचितकार्रवाई की जाएगी।

Loading

Back
Messenger