शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है। जहां, दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। बुधवार को भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे तीसरे टी20 मुकाबले में 23 रन से हरा दिया और सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली है।
इससे पहले जहां भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। वहीं दूसरे मुकाबले में भारत की युवा टीम ने जिम्बाब्वे को 100 रन से हराया था। इसके साथ ही अब तीसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम को 23 रन से बेहतरीन जीत मिली है।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रनों का टारगेट सेट किया। जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 6 विकेट गंवाकर 159 रन पर ही सिमट गई।
🔙 to 🔙 wins in Harare 🙌
A 23-run victory in the 3rd T20I as #TeamIndia now lead the series 2⃣-1⃣ 👏👏
बल्लेबाजी में जिम्बाब्वे के लिए डियोन मायर्स ने 49 गेंदों में सबसे ज्यादा नाबाद 65 रनों की पारी खेली। जबकि विकेटकीपर क्लाइव मडांडे ने 26 गेंदों पर 37 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका। जबकि भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने 3 और आवेश खान ने 2 विकेट झटके। वहीं खलील अहमद को 1 विकेट की सफलता मिली।
इसके साथ ही पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए मैच में शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायवाल ने ओपनिंग की। गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 66 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके जमाए जबकि यशस्वी ने 36 रन बनाए।
इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में ऋतुराज गायकवाड़ ने 28 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली। पिचले मैच में शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा को नंबर 3 पर भेजा गया जो 10 रन ही बना सके। जिम्बाब्वे की तरफ से कप्तान और स्पिनर सिकंदर रजा ने 2 विकेट झटके, ब्लेसिंग मुजारबानी को भी 2 विकेट की सफलता मिली।