Breaking News

ENG vs WI: जेम्स एंडरसन Test क्रिकेट में 40,000 गेंद फेंकने वाले पहले तेज गेंदबाज बने, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहे अपना आखिरी टेस्ट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने 10 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए और 5 ओवर मेडन भी फेंके। 
अपनी गेंदबाजी के दौरान एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 40 हजार गेंद फेंकने का कमाल कर डाला और क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में बतौर तेज गेंदबाज ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने। इसके अलावा उन्होंने मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले और शेन वॉर्न की खास लिस्ट में भी जगह बना ली है। 
एंडरसन ने की दिग्गजों की बराबरी
वहीं जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 40,000 गेंद फेंकने का कमाल किया। वो टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने, लेकिन ओवरऑलर वो टेस्ट में ऐसा करने वाले चौथे गेदंबाज बने। उनसे पहले ये कमाल मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले और शेन वॉर्न कर चुके हैं। अब एंडरसन इन सभी पूर्व दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं जबकि मुरलीधरन पहले स्थान पर हैं। 
40000 गेंद फेंकने वाले पहले तेज गेंदबाज
एंडरसन वर्ल्ड के पहले ऐसे फास्ट बॉलर बन गए जिन्होंने टेस्ट में 40 हजार गेंद फेंकने का कमाल किया है। वो टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले तेज गेंदबाज भी हैं। इस लिस्ट में 33698 गेंद फेंकने वाले एंडरसन के साथी गेंदबाज रह चुके स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे नंबर पर हैं जबकि कर्टनी वॉल्श लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। ग्लेन मैक्ग्रा चौथे जबकि कपिल देव इस लिस्ट में पांचवें नबंर पर हैं। 

Loading

Back
Messenger