Jyotiraditya Scindia और हिमंत विश्व शर्मा ने असम में दूरसंचार सेवाओं के विस्तार पर चर्चा की
गुवाहाटी । पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योदिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के साथ बैठक की और दूरसंचार सेवाओं के विस्तार समेत राज्य में विभिन्न विकास के मुद्दों पर चर्चा की। सिंधिया ने सुबह शर्मा के साथ बैठक की और अपनी चर्चा को सार्थक बताया। उन्होंने असम के विकास को आगे बढ़ाने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता पर जोर दिया। सिंधिया शुक्रवार से पूर्वोत्तर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। केंद्रीय मंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ (हमने) उन संभावना वाले क्षेत्रों पर चर्चा की जहां दूरसंचार सेवाओं का विस्तार किया जा सकता है ताकि और ‘संपर्क संपन्न एवं डिजिटल असम’ की ओर बढ़ा जा सके।’’
शर्मा ने भी ‘एक्स’ पर इस बैठक के बारे में लिखा और कहा कि उन दोनों के बीच 4जी, 5 जी और उच्च रफ्तार वाली इंटरनेट सेवाओं का विस्तार बढ़ाकर असम में डिजिटल बुनियादी ढांचे में सुधार लाने समेत विभिन्न विषयों पर अच्छी चर्चा हुई। उन्होंने दूरसंचार बुनियादी ढांचे के प्रबंधन के लिए कुशल कार्यबल विकसित करने तथा बाढ़-संभावित क्षेत्रों में शीघ्र नेटवर्क बहाली के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल की रणनीतियों पर भी चर्चा की। मंत्रियों ने पूर्वोत्तर परिषद के साथ तालमेल में सुधार लाने और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने पर भी चर्चा की।
Post navigation
Posted in: