Breaking News

Surya Kumar Yadav का डेब्यू से कप्तानी तक का सफर, जानें टी20 करियर की बड़ी बातें

इसी महीने 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी पहली टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं इस टीम में टी20 सीरीज केलिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। 33 साल की उम्र में सूर्या को ये जिम्मेदारी मिलना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। क्योंकि 30 साल की उम्र के बाद भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ी को बूढ़ा समझा जाने लगता है जिस कारण उसे लगातार आलोचना का शिकार होने के दौरान उसकी उम्र बढ़ने के ताने भी दिए जाते हैं। लेकिन सूर्या की इस मामले में कहानी पूरी तरह से उलटी नजर आ रही है। 
 
टी20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने 30 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था। 33 साल की उम्र में वह कप्तान बने, 2026 में अगला टी20 वर्ल्ड कप होना है। तब वह 35 साल के होंगे। सबकुछ ठीक रहा तो वह टीम इंडिया की कप्तानी भी करते दिखेंगे। एक दौर था जब सूर्या घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते थे। आईपीएल में धुआंधार बल्लेबाजी करते थे। इसके बाद टीम में नहीं चुने जाते थे। नाम ना आने पर खिलाड़ी के परिवारवालों से लेकर फैंस तक हर कोई हैरान रह जाता था। 
एक इंटरव्यू के दौरान सूर्या ने बताया था कि, मेरे पिताजी भी इंडिया ए टीम की घोषणा होती है वेबसाइट चेक करते हैं। वे मुझे फोन करते हैं और बताते हैं कि तुम्हारा नाम उसमें नहीं है। मैं उनसे कहता हूं कि कोई समस्या नहीं है। सूर्या ने 30 साल की उम्र में डेब्यू किया, इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा, केवल 3 साल में ही वह फर्श से अर्श तक पहुंच गए। 
सूर्या के टी20 करियर की बड़ी बातें
  • 30 साल की उम्र में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू
  • 31 साल की उम्र में पहला टी20 इंटरनेशनल शतक।
  • 32 साल की उम्र में नंबर 1 टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज
  • 32 साल की उम्र में टी20 इंटरनेशनल में 900 रेटिंग पॉइंट तक पहुंचने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी।
  • 32 साल की उम्र में पहली बार आईसीसी टी20 इंटरनेशनल ‘क्रिकेट ऑफ द ईयर’ चुने गए।
  • 33 साल में दूसरी बार आईसीसी टी20 इंटरनेशनल ‘क्रिकेट ऑफ द ईयर’ चुने गए।
  • 33 साल की उम्र में टीम इंडिया के टी20 कप्तान बने। 

Loading

Back
Messenger