Breaking News

Kolkata में शहीद दिवस रैली का आयोजन, Mamata Banerjee ने किया शक्ति प्रदर्शन, Akhilesh Yadav भी गरजे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की वार्षिक शहीद दिवस रैली का नेतृत्व किया। इस रैली में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए थे। इस दौरान ममता ने अपनी पार्टी की वार्षिक रैली में समाजवादी पार्टी के प्रमुख के शामिल होने पर उनका शुक्रिया किया और फिर दोनों ने मिलकर शक्ति प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि बंगाल के साथ हिंदुस्तान के संबंध अच्छे हों। आप(अखिलेश यादव) यहां आए, मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं। मैं समाजवादी पार्टी का अभिनंदन करना चाहूंगी क्योंकि उत्तर प्रदेश में आपने जो खेल दिखाया है। मैं आपके साथ सहमत हूं कि दिल्ली में सरकार ने एजेंसी लगाकर, चुनाव आयोग को लगाकर जो सरकार लाई गई है, वह सरकार स्थिर नहीं है, वह सरकार कभी भी जा सकती है।’
 

इसे भी पढ़ें: Pune में कार को साइड नहीं देने पर कंटेंट क्रिएटर Jerllyyn D’Silva पर हमला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

शहीद दिवस रैली में ममता बनर्जी ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके 38% निर्वाचित सांसद महिलाएं हैं। चुनावों से पहले, कई लोग राजनीति में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण देने का दावा करते थे, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए। हम एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जिसने 38% महिला प्रतिनिधियों को सुनिश्चित किया।’ उन्होंने आगे आम लोगों का भी धन्यवाद किया और कहा, ‘आज तृणमूल कांग्रेस के समर्थक के अलावा आम लोग भी पहुंचे हैं। मैं सभी का धन्यवाद करती हूं।’
बनर्जी ने कहा, ‘कई लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ना है। जब तक जिंदा हूं तब तक लडूंगी, जिन सीटों पर हम जीते हैं वहां जाकर आप लोगों का धन्यवाद करें और जहां भी हम नहीं जीते हैं वहां पर लोगों के घर जाकर उनसे माफी मांगे और हमसे क्या गलती हुई यह पूछे और उस गलती को सुधारें।’
 

इसे भी पढ़ें: सभी को अपने नाम पर गर्व होना चाहिए….. Yogi Government के आदेश की निंदा करने वालों पर Baba Ramdev का कटाक्ष

रैली में अखिलेश ने क्या कुछ कहा?
रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘जब हम देश की राजनीति को देखते हैं तो आज की चुनौती बढ़ी है। सांप्रदायिक ताकतें षड्यंत्र रच रही हैं। जो सत्ता में लोग हैं और दिल्ली के इशारे पर जो लोग अलग-अलग जगहों पर बैठे हैं वो लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं। बंगाल में आपने भाजपा को पीछे छोड़ दिया, उत्तर प्रदेश ने भी आपके साथ मिलकर पीछे छोड़ दिया। ये जो कुछ दिन के लिए सत्ता में आए हैं ये कुछ दिन के मेहमान हैं। दिल्ली की सरकार चलने वाली नहीं है। वो  सरकार गिरने वाली है। हम एक दिन देखेंगे कि यही सरकार गिरेगी और हमारे आपके लिए खुशियों के दिन आएंगे।’

Loading

Back
Messenger