Breaking News

केरल के राज्यपाल ने करगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को 25वें करगिल विजय दिवस के अवसर पर राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम के पंगोडे सैन्य स्टेशन स्थित युद्ध स्मारक पर 1999 में हुए करगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

रक्षा मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि खान ने एक साइकिल रैली यात्रा के समापन अवसर पर कार्यक्रम में भाग लिया। यह यात्रा 14 जुलाई को करगिल विजय दिवस रजत जयंती समारोह के तहत यात्रा पर निकली थी।

इस अवसर पर पंगोडे सैन्य स्टेशन के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर सलिल एमपी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व सैनिक और सैनिक भी मौजूद थे।
विज्ञप्ति में कहा गया कि सेवारत सैन्यकर्मियों की टीम ने कोट्टायम, अलप्पुझा, चंगनाचेरी, रन्नी, पत्तनमथिट्टा, कोट्टाराकारा, कोल्लम और किलिमानूर होते हुए 348 किलोमीटर की दूरी तय की।

वहीं, एक अलग रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया कि कोच्चि में दक्षिणी नौसैन्य कमान ने करगिल विजय दिवस मनाया और युद्ध स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसमें कहा गया, ‘‘यह अवसर हमारे सैनिकों के बलिदान की याद दिलाता है तथा यह राष्ट्रीय गौरव एवं कृतज्ञता का क्षण है।

Loading

Back
Messenger