रोहित बतौर ओपनर 15 हजार रन पूरे कर लिए हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में वो ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने। साथ ही रोहित शर्मा से पहले इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर हैं। यहां वीरेंद्र सहवाग के 16119 रन है जबकि 15335 रन भी हैं। जबकि उनके बाद सुनील गावस्कर हैं जिनके नाम 12258 रन हैं वहीं शिखर धवन पांचवें नंबर 10867 रन हैं।
51 total views , 1 views today