भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम का ऐलान होना बाकी है। लेकिन कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है। दरअसल, टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि पंत को टेस्ट क्रिकेट में लाने की तैयारी चल रही है। जिस कारण उनको वनडे टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, पंत के लिए टेस्ट टीम में वापसी करना आसान नहीं होगा।
बेहद ही खरतनाक कार एक्सीडेंट के कारण आईपीएल 2024 से पहले ऋषभ पंत 15 महीने तक क्रिकेट से दूर थे। वहीं उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2022 में खेला था उसी महीने के आखिर में उनका कार एक्सीडेंट हुआ था। लेकिन अब वे रेड बॉल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन और फिटनेस साबित करने के बाद उनको टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुना गया था। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भी उन्हें मौका मिला था।
स्टार खिलाड़ी खेलेंगे दलीप ट्रॉफी
बांग्लादेश टीम अगले महीने भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। अगरकर और उनकी समिति दलीप ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों की घोषणा करने के लिए भी तैयार है। 5 से 24 सितंबर के बीच ये टूर्नामेंट खेला जाएगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखेंगे। इसके बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दो, न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर में 3 और नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिाय के दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेलने हैं।
दलीप ट्रॉफी खेल सकते हैं ऋषभ पंत
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ता पंत को दलीप ट्रॉफी में मौका देने का फैसला करने पर विचार कर रहे हैं। जिससे उन्हें लाल गेंद के प्रारूप में बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। इसके बाद ही बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान होगा। हालांकि, पंत को ईशान किशन, ध्रुव जुरैल औऱ केएल राहुल से बतौर विकेटकीपर कड़ी टक्कर मिल सकती है।
ऋषभ पंत को मिल सकती है कड़ी टक्कर
पंत की गैरमौजूदगी में केएस भरत को मौका दिया गया, लेकिन वे फेल रहे। इसके बाद ईशान किशन की ओर टीम गई, लेकिन वहां भी निराशा हाथ लगी। साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान ईशान किशन टीम की पहली पंसद थे, लेकिन उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देकर टीम का साथ छोड़ दिया। ऐसे में केएल राहुल को विकेटकीपिंग सौंपनी पड़ी। जिन्होंने साउथ अफ्रीका के बाद घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ अच्छ प्रदर्शन किया था और अपनी जगह सुनिश्चित की थी।
वहीं दलीप ट्रॉफी के लिए ध्रुव जुरेल, ईशान किशन और केएल राहुल को भी चुना जाएगा। जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ कुछ मैचों में विकेटकीपिंग की जिसमें उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। ऐसे में पंत को इन तीनों विकेटकीपरों से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। विदेशी सरजमीं पर ऋषभ पंत भारत को कई बार जीत दिला चुके हैं। फिर चाहे वो विकेटकीपिंग हो या बल्लेबाजी उन्होंने खुद को हर बार साबित किया है।