वेनेजुएला में निकोलस मदुरो के जीत के दावे को अमेरिका और मित्र देशों द्वारा खारिज कर दिये जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह वहां नये चुनाव का समर्थन करेंगे।
व्हाइट हाउस में जब बाइडन से संवाददाताओं ने पूछा कि क्या वह पुनर्मतदान का समर्थन करते हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं (समर्थन) करता हूं।’’
हालांकि बाइडन ने इसे और स्पष्ट नहीं किया।
व्हाइट हाउस ने भी राष्ट्रपति की संक्षिप्त टिप्पणी के बारे में तत्काल विस्तार से कुछ नहीं बताया है।
इससे पहले बृहस्पतिवार को वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचादो ने ब्राजील के राष्ट्रपति के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया कि पिछले महीने के चुनाव परिणाम पर विवाद पैदा हो जाने के बाद वेनेजुएला में नये सिरे से राष्ट्रपति चुनाव कराया जाए।