Breaking News

UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड आज (20 अगस्त) जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट (http://uppbpb.gov.in) पर जाकर अपने एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।
 

इसे भी पढ़ें: UGC NET Postponed 2024: अगस्त में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा हुई स्थगित

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अपने आधिकारिक ‘X’ हैंडल पर एक पोस्ट में लिंक भी शेयर किया है। बोर्ड ने ‘X’ पर पोस्ट में कहा, “आरक्षी नागरिक पुलिस 2023 के पदों पर सीधी भर्ती के लिए परीक्षा के पहले दिन 23/08/2024 को उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक- https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx

– आधिकारिक वेबसाइट- http://uppbpb.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर उपलब्ध “कैंडिडेट लॉगिन” विकल्प को खोजें और क्लिक करें।
– लॉगिन विवरण जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
– सबमिट बटन पर क्लिक करें।
– आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
– एडमिट कार्ड पर सभी विवरण देखें और फिर उसे डाउनलोड करें।
– भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी अपने पास रख लें।
 

इसे भी पढ़ें: 10 वर्षों में 50 % ग्रॉस एनरोलमेन्ट रेशियो बढ़ाने का टारगेट, CM योगी ने 15 मई तक हर हाल में स्कूल और विवि की परीक्षाएं पूरी कराने का दिया निर्देश

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी – सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। बोर्ड द्वारा परीक्षा सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी गई है।

Loading

Back
Messenger