Breaking News

दिल्ली में जन्माष्टमी के मौके पर ड्राई डे का होगा, बंद रहेंगी शराब की दुकानें

राष्ट्रीय राजधानी में 26 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव यानी कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इस वर्ष सोमवार को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। इस जन्माष्टमी के त्योहार को देखते हुए दिल्ली में इस दिन शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर शुष्क दिवस रहेगा।
 
इससे पहले दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने जुलाई में जारी एक आदेश में कहा था कि 26 अगस्त को दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मनाए जाने वाले शुष्क दिनों की सूची नियमित रूप से जारी करती है, ताकि निर्दिष्ट तिथियों पर शराब की बिक्री से संबंधित नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।
 
दिल्ली सरकार ने पहले धार्मिक त्योहारों और स्वतंत्रता दिवस के कारण जुलाई और सितंबर के बीच चार शुष्क दिवसों की घोषणा की थी। आबकारी विभाग के आदेश के अनुसार, मुहर्रम (17 जुलाई), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), जन्माष्टमी (26 अगस्त) और ईद-ए-मिलाद (16 सितंबर) को शराब की दुकानें बंद रहेंगी। 
 
अप्रैल से जून 2024 तक की पिछली तिमाही के दौरान, दिल्ली में कई शुष्क दिवस रहे: 11, 17 और 21 अप्रैल; 23 मई; और 17 जून। इनमें ईद-उल-जुहा (बकरीद) और 25 मई को लोकसभा चुनाव जैसे अवसर शामिल थे, जिसके दौरान शहर 48 घंटे तक शुष्क रहा।

Loading

Back
Messenger