भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेट्री जय शाह अब बीसीसीआई के सदस्य नहीं रहे है। क्रिकेट कम्यूनिटी में उनका रुतबा और अधिक बढ़ गया है। जय साह निर्विरोध रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के चेयरमैन बने है। महज 35 वर्ष की उम्र में आईसीसी चेयरमैन बनकर जय शाह ने नया रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है। वो आईसीसी के सबसे कम उम्र के चेयरमैन बनने वाले शख्स बन गए है।
वहीं जय शाह आईसीसी में अब अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में बीसीसीआई में उनकी जगह खाली हो गई है। बीसीसीआई में जय शाह की जिम्मेदारी संभालने के लिए भी नाम तय हो गया है। इस पद की जिम्मेदारी दिवंगत और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली संभालेंगे। जय शाह इस वर्ष एक दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले के पद छोड़ने के बाद इस गद्दी को संभालेंगे। वहीं जय शाह बीसीसीआई सचिव पद पर 2019 से काबिज थे, जो अब उन्हें छोड़ना होगा। इस पद की जिम्मेदारी रोहन जेटली संभालेंगे।
जानें रोहन जेटली के बारे में
रोहन जेटली दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष है। अब वो अगले बीसीसीआई सचिव बनने की तैयारी में है। क्रिकेट प्रशासन में रोहन जेटली काफी एक्टिवली हिस्सा लेते है। वर्ष 2023 में ही रोहत जेटली दूसरी बार दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने है। इससे पहले वो वर्ष 2020 में भी डीडीसीए के अध्यक्ष थे। रोहन जेटली की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने भारत से ही कानून की डिग्री हासिल की है। उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ लॉ की डिग्री ली है।
सुप्रीम कोर्ट में करते हैं प्रैक्टिस
रोहन जेटली वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते है। वो कई केस की पैरवी भी करते है। मार्च 2024 में रोहन को दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र सरकार के स्थायी वकील के तौर पर नियुक्ति मिली है। वहीं बीसीसीआई सचिव बनने के लिए उनका पक्ष काफी मजबूत है। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्हें एडमिनिस्ट्रेशन का भी काफी अनुभव मिला है। ऐसे में रोहन जेटली का नाम अनुभवी खेल प्रशासकों में चुना जा रहा है। उनकी लीडरशीप में ही दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 2023 वनडे वर्ल्डकप के मैचों का आयोजन हुआ था। रोहत जेटली के नेतृत्व में ही दिल्ली प्रीमियर लीग भी आयोजित की गई थी। इसमें कई स्टार खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था, जिसमें ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, यश धुल, आयुष बडोनी, ललित यादव शामिल है।