आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैकिंग में भारतीय टीम के तीन सूरमाओं की रैकिंग में सुधार हुआ है। बांग्लादेश संग शुरू होने वाली सीरीज से पहले भारत के लिए ये शानदार खबर है। इस रैकिंग में रोहित शर्मा नंबर 5 पर आ गए हैं। जबकि यशस्वी जायसवाल नंबर 6 पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी की इस रैकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नंबर 5 पर हैं। जबकि यशस्वी जायसवाल नंबर 6 पर पहुंचे गए हैं, और विराट कोहली टेस्ट रैकिंग में नंबर 7 पर हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में ये 3 भारतीय बल्लेबाज हैं। खास बात ये है कि तीनों बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक-एक स्थान का उछाल देखने को मिला है।
वहीं आईसीसी कई नई रैंकिंग में श्रीलंका के कई खिलाड़ियों को बड़ी सफलता मिली है। ओवल में इंग्लैंड पर अपनी उलटफेर भरी टेस्ट जीत के बाद 6 श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने नवीनतम आईसीसी पुरुष टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर की नई हाइएस्ट रैंकिंग हासिल की है।
टॉप पर जो रूट काबिज
वहीं आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की इस रैंकिंग में टॉप पर इंग्लैंड के जो रूट काबिज हैं। रूट 899 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 859 अंक के साथ हैं। न्यूजीलैंड के ही डेरल मिचेल 768 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं। तो ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 757 चौथे नंबर पर हैं।
Sri Lanka’s spirits lifted further with a climb up the ICC Men’s Test Player Rankings after a stunning triumph over England 🤩 #WTC25 | Read on 👇https://t.co/mPHlfVI9Y0