गणेश उत्सव की शुरुआत 7 सितंबर 2024 से शुरु हो गई है और यह महात्सोव 10 दिन तक चलता है। इस समय भगवान गणेश के मंदिरों की सुंदरता देखने लायक होती है। हर जगह-जगह पंडाल और मेले लगे हुए हैं। मंदिरों को खूब सजाया गया है। अगर आप भी बप्पा के अनोखे मंदिर का दर्शन करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है। आज के इस लेख में हम आपको ऐसे अनोखे मंदिर के बारे में बताएंगे, जिसे भारत के सबसे अनोखे मंदिर में एक माना जाता है।
कहां पर स्थित गढ़ गणेश मंदिर
दरअसल, यह मंदिर जयपुर में नाहरगढ़ किले के पास पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। यहां केवल आप मंदिर की खूबसूरती ही नहीं, बल्कि पूरे जयपुर शहर का शानदार नजारा देख सकते हैं। आपको बता दें इस मंदिर को घार्मिक स्थल के साथ-साथ लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी माना जाता है। पहाड़ियों पर स्थित होने के बाद मंदिर का वातावरण अत्यंत शांत और प्राकृतिक संदुरता से भरपूर है।
गढ़ गणेश मंदिर कैसे जाएं
-सड़क मार्ग – जयपुर जाने के लिए देश के हर हिस्से बसें जाती हैं। यहां निजी और राज्य परिवहन की बसों से पहुंच सकते हैं। इस मंदिर में पहुंचने के लिए आमेर रोड तक आपको बस लेना होगा। इसके बाद आप ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा बुक करके मंदिर पहुंच सकते हैं।
– ट्रेन से – अगर आप ट्रेन से जाने की सोच रहे हैं तो आप जयपुर जंक्शन स्टेशन सबसे नजदीक है। इसके बाद आप कैब या ऑटो बुक करना होगा। मंदिर तक आपको 5-6 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी।
– हवाई यात्रा से – जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद आप कैब या ऑटो बुक कर सकते हैं। यहां से गढ़ गणेश मंदिर की दूरी 5-6 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी।