रसड़ा नगर में पूरे अकीदत एवं एहतराम के साथ बारावफात का भव्य जुलूस सोमवार को निकाला गया। जिसमें आमदे रसूल के जश्न में मुस्लिम सम्प्रदाय के साथ-साथ अन्य सम्प्रदाय के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सुबह मस्जिद हज्जिन से निकला जुलूस मोहल्ला पुरानी कोट, ब्रम्हस्थान, सदर बाजार, स्टेशनरोड होते हुए पुन: हज्जिन मस्जिद पर पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस में उंटों घोड़ों पर सवार युवक हजरत मोहम्मद साहब की शान में नारे लगा रहे थे।
जुलूस का नेतृत्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनयशंकर शंकर जायसवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी सहित शिया सम्प्रदाय के अध्यक्ष सैय्यद मुजतबा हुसैन, जावेद अंसारी, इकबाल इंसारी, जावेद उर्फ बब्लू, गुलजार अहमद, तनवीर अहमद आदि कर रहे थे। जुलूस के लंबे काफिले के साथ बारगाहे रेसालत में नातियां कलाम पेश किया। एसडीएम संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी तथा प्रभारी निरीक्षक क्षीतिज दीक्षित फोर्स संग जुलूस के साथ चक्रमण करते रहे।