Breaking News

Jammu Kashmir Elections 2024 । पाकिस्तान के किस प्रमाणपत्र का जिक्र कर JP Nadda ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस को घेरा?

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जम्मू के बरनाई में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में ‘परिवर्तन की लहर’ का भी उल्लेख किया और केंद्र शासित प्रदेश के साथ भाजपा के ‘गहरे जुड़ाव’ पर भी जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि मोदी के के नेतृत्व में आतंकवाद की घटनाएं थमी हैं।
नड्डा ने कहा कि जम्मू का और भाजपा का बहुत गहरा रिश्ता है। जिन्हें हम शेरे डुग्गर के नाम पर जानते हैं, पंडित प्रेमनाथ डोगरा जी को। पंडित प्रेमनाथ डोगरा जी भारतीय जनसंघ में वो व्यक्ति थे, जिन्होंने अध्यक्ष के रूप में काम किया। जम्मू से भाजपा का ऐसा गहरा रिश्ता है। उन्होंने आगे कहा, ‘मोदी जी बदलाव की लहर लेकर आए हैं। भाजपा का जम्मू-कश्मीर की धरती से गहरा नाता है। जबकि कांग्रेस, एनसी और पीडीपी के तीन राजवंशों ने भ्रष्टाचार से इस खूबसूरत राज्य को बर्बाद कर दिया था।’ 
 

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir Elections 2024 । जितना जोर लगाना है लगा लो, Congress और NC को Amit Shah ने दिया तगड़ा चैलेंज

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ति परिवार और नेहरू-गांधी प​रिवार ने कश्मीर का नुकसान किया। इन परिवारों ने भ्रष्टाचार की होड़ मचाई और भ्रष्टाचार किया। ये चाहते हैं कि 1990 वाले दिन फिर से आ जाएं। ये कहते हैं कि LoC में हम फिर से व्यापार शुरू करेंगे। आपको मालूम है न कि LoC से व्यापार के नाम पर आतंकवाद आ रहा था। आज मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद की घटनाएं थमी हैं और ये लोग आतंकियों के साथ गलबहियां करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘ये​ जितनी भी गैर राष्ट्रवादी ताकतें हैं, जो आतंकियों को जेल से छुड़वाने की बात करे, जो LoC  से व्यापार शुरू करने की बात करे, जो इनके साथ समझौता करे, वो राष्ट्रवादी नहीं है।’
नड्डा ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान का जिक्र करते हुए कहा, ‘नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस को पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ने सर्टिफिकेट दिया है। पाकिस्तान का डिफेंस मिनिस्टर कहता है कि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस, भारत में हमारा ही एजेंडा चला रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि यूपीए की सरकार पाकिस्तान से डर कर शाहपुरकंडी के प्रोजेक्ट पर हाथ नहीं डालती थी कि पाकिस्तान नाराज हो जाएगा। पानी हमारा, इलाका हमारा, डैम हमारा और पाकिस्तान के नाराजगी की चिंता, आज शाहपुरकंडी प्रोजेक्ट का काम चल रहा है और जम्मू के कोने कोने तक पानी पहुंचाने का काम पूरा होगा। हजारों हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी।
 

इसे भी पढ़ें: अत्याधिक खोट तो नहीं? Mayawati ने महिला सुरक्षा पर जाहिर की चिंता, सरकारों की नीयत नीतियों पर उठाए सवाल

नड्डा ने जनता के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा, ‘पीएम-किसान के तहत किसानों को सालाना मिलने वाली 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 10,000 रुपये करेंगे। पंडित प्रेमनाथ डोगरा योजना के तहत हम 5 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करके देंगे। भूमिहीन लोगों को अटल आवास योजना के तहत 5 मरला जमीन मुफ्त दी जाएगी। हमारे मंदिरों के पुनर्निर्माण व पुनरुद्धार के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।’ उन्होंने जनता से कहा कि भाजपा को जिताना जम्मू-कश्मीर की बेहतरी के लिए है। कमल का बटन दबाने से आप प्रगति और समृद्धि की ओर बढ़ेंगे।

Loading

Back
Messenger