Breaking News

BJP उम्मीदवार को Badshahpur सीट पर सबसे ज्यादा वोटों से जीत की उम्मीद, मुख्यमंत्री पद को लेकर कही बड़ी बात

अगले महीने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभासाक्षी की टीम राज्य में पहुंच चुकी है। जहां की बादशाहपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे राव नरबीर सिंह से हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने खास बातचीत की।
पूर्ववर्ती हरियाणा सरकार में मंत्री रहे नरबीर सिंह ने बताया कि राज्य में जन समर्थन स्पष्ट संदेश दे रहा है कि इस चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है। उन्होंने दावा किया की वे कई साल से क्षेत्र के लोगों की विभिन्न प्रकार से सेवा करते चले आ रहे हैं और उनके इसी भाव के कारण जनता उनसे सीधे तौर पर जुड़ रही है। भाजपा नेता ने उम्मीद जताई कि इस चुनाव में वे पूरे राज्य में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं।
चुनाव जीतने के बाद अपनी प्राथमिकताओं को लेकर भाजपा उम्मीदवार ने बताया कि सबसे पहले काम गुड़गांव शहर का विकास करना है। शहर में लगातार बढ़ रहे जल भराव और जाम की समस्या से आम जनता को निजात दिलाना उनकी प्राथमिकता है। इसके साथ ही वे गुड़गांव शहर की स्वास्थ्य, शिक्षा और सफाई व्यवस्था पर खास ध्यान देंगे। 
बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र को सैनिकों की खान करार देते हुए राव नरबीर सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों की सेना में सबसे ज्यादा शहादत हुई है। इसीलिए क्षेत्र के लोग अग्निवीर योजना को लेकर सरकार के साथ हैं। इसके अलावा भी किसान युवा समेत समाज के सभी वर्ग बीजेपी का साथ दे रहे हैं। अपने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर बीजेपी उम्मीदवार ने बताया कि भाजपा हमेशा से ही अपने काडर के व्यक्ति को उच्च पद पर आसीन करती है, जबकि वे दूसरी पार्टी से भाजपा में आए हैं। इसीलिए उनको बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है कि पार्टी उन्हें बतौर मुख्यमंत्री कभी भी पेश करेगी। इसके साथ ही सिंह ने कहा कि इस बारे में फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही करेगा।

Loading

Back
Messenger