Breaking News

PAK vs ENG: पाकिस्तान में इंग्लैंड ने मचाई तबाही, भारत का 20 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज के  पहले टेस्ट मैच में जिस तरह से गेंदबाजों का बुरा हाल हो रहा उससे पाकिस्तान टीम की आलोचना हो रही है। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की फ्लैट पिच पर पहले दिन  से ही रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बने जा रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से तीन बल्लेबाजों ने  शतक लगाया, वहीं इंग्लैंड की ओर से दो बल्लेबाज दोहरा शतक लगा चुके हैं। इस मैच के दौरान इंग्लैंड ने भारत का 20 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। पाकिस्तान में किसी विजिटिंग टीम द्वारा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड इस टेस्ट मैच से पहले भारत के नाम दर्ज था।
 
भारत ने इसी मैदान पर 2004 में पांच विकेट पर 675 रनों पर पारी घोषित की थी। ये वही टेस्ट मैच था, जिसमें वीरेंद्र सहवाग ने ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी और सचिन तेंदुलकर 194 रनों पर नॉटआउट लौटे थे। इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट में पहली पारी सात विकेट पर 823 रनों पर घोषित की। 
 
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मुल्तान टेस्ट मैच का चौथा दिन है, और जिस तरह से इस पिच से गेंदबाजों को बिल्कुल मदद नहीं मिल रही है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म होगा। पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए। कप्तान शान मसूद ने सबसे ज्यादा 151 रनों  का योगदान दिया, जबकि आगा सलमान ने 104 रनों की जबकि अब्दुल्ला शफीक ने 102 की पारियां खेली।  

Loading

Back
Messenger