Breaking News

Prabhasakshi Exclusive: Vladimir Putin को अब अपनी जीत दिख रही है बेहद करीब, Zelenskyy की गलतियों की सजा भुगत रहा Ukraine

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क के खास कार्यक्रम शौर्य पथ में इस सप्ताह हमने ब्रिगेडियर श्री डीएस त्रिपाठी जी (सेवानिवृत्त) से जानना चाहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध अब किस मोड़ पर है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि रूस धीरे-धीरे बढ़त हासिल करता जा रहा है और यूक्रेन जहां था वहां से भी पीछे हटता जा रहा है जिससे साफ प्रदर्शित हो रहा है कि रूस के लिए जीत अब ज्यादा दूर नहीं है। उन्होंने कहा कि वैसे जीत का प्लान घोषित करने का शौक यूक्रेनी राष्ट्रपति को ज्यादा है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में वोलोदमीर जेलेंस्की अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन को अपने विक्ट्री प्लान के बारे में बता कर आये थे और अब वह मददगार देशों को अपने विक्ट्री प्लान के बारे में बता रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि उनकी सेना रूस के सामने टिक ही नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि हालात यह हैं कि जवानों और रक्षा साजो सामान की यूक्रेन में भारी कमी हो गयी है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में एक भावना और उभर रही है कि जनता चाह रही है कि जितना इलाका रूस ने ले लिया है वह उसे दे दिया जाये और युद्ध समाप्त करवाया जाये ताकि वह शांति से रह सकें। लेकिन यूक्रेन और उसके मददगार देश किसी भी कीमत पर पुतिन को जीतने नहीं देखना चाहते इसलिए यूक्रेन को जल्द ही और मदद का आश्वासन दे रहे हैं।
ब्रिगेडियर श्री डीएस त्रिपाठी जी (सेवानिवृत्त) ने कहा कि रूसी सेना पूर्व में आगे बढ़ रही है क्योंकि वह चाहती है कि सर्दियां आने से पहले अपनी पोजीशन मजबूत कर ली जाये। उन्होंने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले महीने ही कहा था कि रूस उन परिदृश्यों की सूची का विस्तार कर रहा है जो उसे परमाणु हथियार लॉन्च करने पर विचार करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा युद्ध क्षेत्र की बात करें तो उसका विस्तार होता जा रहा है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि रूसी ग्लाइड बमों ने यूक्रेनी सैनिकों के केंद्र पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि बयान में कहा गया है कि हमला “यूक्रेनी सशस्त्र बल कर्मियों के एक मजबूत केंद्र” के खिलाफ किया गया था और बम एक रूसी Su-34 युद्धक विमान द्वारा गिराये गए थे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसकी सेना ने पूर्वी यूक्रेन के मायखाइलिव्का गांव पर नियंत्रण कर लिया है, जहां वे पोक्रोव्स्क के महत्वपूर्ण लॉजिस्टिक हब की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: Justin Trudeau को इस बार भारी पड़ेगा भारत से बैर, वोट बैंक की राजनीति Canada का बड़ा नुकसान करायेगी

ब्रिगेडियर श्री डीएस त्रिपाठी जी (सेवानिवृत्त) ने कहा कि इसके अलावा, इसी सप्ताह यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने रात भर में यूक्रेनी क्षेत्र को निशाना बनाकर 68 ड्रोन और चार मिसाइलें दागीं। उन्होंने कहा कि वायु सेना ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा कि दो इस्कंदर-एम बैलिस्टिक मिसाइलों ने पोल्टावा और ओडेसा क्षेत्रों पर हमला किया और दो Kh-59 निर्देशित वायु मिसाइलों ने चेर्निहाइव और सुमी क्षेत्रों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी वायु सेना ने कहा कि यूक्रेन की वायु रक्षा इकाइयों ने 31 ड्रोनों को नष्ट कर दिया, जबकि 36 का पता नहीं चला।

Loading

Back
Messenger