Breaking News

उप्र : तेज रफ्तार ट्रक ने भाई-बहन को मारी टक्कर, बहन की मौत

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल पर सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी, जिससे बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी (सिराथू) अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के विसारा गांव निवासी प्रियंका सोनकर (26) अपने छोटे भाई राजू के साथ संदीपन घाट से गंगा स्नान कर मोटरसाइकिल से घर जा रही थी।

उन्होंने बताया कि भरवारी-मंझनपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछेसे टक्कर मार दी जिससे प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई और उसका भाई राजू गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया।
विश्वकर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल राजू सोनकर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Loading

Back
Messenger