Breaking News

महिलाओं पर ट्रंप की टिप्पणी ‘‘हर किसी के लिए अपमानजनक है’’ : कमला हैरिस

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी कि वह महिलाओं की रक्षा करेंगे ‘‘चाहे महिलाएं इसे पसंद करें या नहीं’’ यह दर्शाता है कि वह महिलाओं के अधिकारों और निर्णय लेने की उनकी क्षमता को नहीं समझते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह हर किसी के लिए अपमानजनक है।’’

हैरिस ने कहा, ‘‘यह पूर्व राष्ट्रपति द्वारा महिलाओं के बारे में उनके विचारों के खुलासे की एक लंबी श्रृंखला का एक और हिस्सा है।’’
ट्रंप ने सार्वजनिक कार्यक्रमों और सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया है कि वह ‘‘महिलाओं की सुरक्षा’’ करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि वे ‘‘गर्भपात के बारे में न सोचें।

Loading

Back
Messenger