Breaking News

इजराइल द्वारा पूर्वोत्तर लेबनान के गांवों पर किए गए हमले में अब तक 45 लोगों की मौत

इजराइल द्वारा लेबनान के पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित गांवों पर किए गए हवाई हमलों में अब तक कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई है। लेबनान के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बालबेक के गवर्नर बशीर खोदर ने बताया कि लेबनान के पूर्वोत्तर हिस्से के नौ गांवों पर किए गए हवाई हमलों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। यह लेबनान की ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ (एनएनए) द्वारा पहले बताई गई मृतक संख्या से 17 अधिक है।

लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘एनएनए’ ने बताया कि ओलाक के छोटे से गांव में किए गए इजराइली हवाई हमले में चार लोग मारे गए हैं। इस गांव में चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला को काफी समर्थन प्राप्त है।

इजराइल ने हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर हाल में लेबनान के दक्षिणी उपनगर दहिए में हवाई हमले किए थे, हालांकि यहां हुए हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

बालबेक-हर्मेल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लेबनानी सांसद हुसैन हज हसन ने कहा कि इजराइली बमबारी के कारण करीब60,000 लोग पहले ही अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं।

Loading

Back
Messenger