पृथ्वी शॉ जैसा होगा हाल… ऑस्ट्रेलियाई कोच नील डीकोस्टा ने इस खिलाड़ियों को लेकर सिलेक्टर्स को चेताया
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच नील डीकोस्टा ने भारत के पृथ्वी शॉ का उदाहरण देकर ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं से आग्रह किया है कि वह 19 वर्षीय बल्लेबाज सैम कोनस्टास को भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए टीम में शामिल करने में जल्दबाजी न करें।
दरअसल, डीकोस्टा का मानना है कि कोनस्टास अभी पांच दिवसीय प्रारूप के लिए तैयार नहीं है। ये युवा बल्लेबाज भारत के खिलाफ सीरीज में उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने के दावेदारों में शामिल है। डीकोस्टा अतीत में माइकल क्लार्क और दिवंगत फिलिप ह्यूज को ट्रेनिग दे चुके हैं। वह सैम कोनस्टास को भी बल्लेबाजी के गुर सिखा चुके हैं।
डीकोस्टा ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा कि, वह 100 टेस्ट खेल सकता है लेकिन अगर अभी उसे राष्ट्रीय टीम में चुना जाता है तो वह 10 टेस्ट तक ही सीमित रह सकता है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसमें काफी क्षमता है लेकिन अभी उसे घरेलू क्रिकेट में खेलने देना चाहिए। डीकोस्टा ने कहा कि, उसका अभी टीम में चयन करना हास्यास्पद होगा। हमारे सामने पृथ्वी शॉ का उदाहरण है। टीम में उनके चयन से पहले मैं उनकी कमजोरी बता सकता था। शॉ ने 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने आखिरी टेस्ट 2020 में खेला। शॉ ने जुलाई 2021 से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला।