अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश को संबोधित किया। इस दौरान बाइडेन ने ट्रंप की जीत और कमला हैरिस की हार से निराश डेमोक्रेट्स को दिलासा देने की कोशिश की। बाइडेन ने इस चुनाव को अमेरिकी चुनाव प्रणाली की मजबूती का प्रमामण बताया और सभी से कहा कि सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया सुचारू रुप से आगे बढ़ेगी। बाइडेन ने कहा कि देश ने जो विकल्प चुना है, हम उसे स्वीकार करते हैं। मैंने ट्रंप से बात की। उन्हें जीत पर बधाई दी। मेरा पूरा प्रशासन शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता सौंपने के लिए उनकी टीम के साथ काम करेगा। अमेरिकी लोग इसी के हकदार है। कमला हैरिस से बात की, उन्हें अपने अभियान पर गर्व होना चाहिए। बाइडेन ने कहा कि हर रास्ते पर चुनौतियां होती हैं। लेकिन हार मान लेना किसी भी हालत में सही नहीं है। मैं अपने देश की जनता से वादा करता हूं कि संविधान का पालन करते हुए मैं अपनी जिम्मेदारियां निभऊंगा।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए Burden बन चुके Biden और Kamala Harris ने मानी हार, दोनों ने Trump को फोन कर जीत की बधाई दी
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को फोन कर जीत की बधाई दी है। आधिकारिक कार्यालय और आवास वाइट हाउस ने यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी फोन पर बात की और उन्हें उनके ऐतिहासिक अभियान के लिए बधाई दी। ट्रंप के साथ बातचीत में बाइडन ने सुचारू रूप से सत्ता ट्रांसफर सुनिश्चित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और देश को एकजुट करने के लिए काम करने के महत्व पर बल दिया।
इसे भी पढ़ें: US में राष्ट्रपति ने ट्रंप समर्थकों को कहा ‘कचरा’? White House ने ट्रांसक्रिप्ट में Joe Biden की टिप्पणी को बदला: रिपोर्ट में किया गया दावा
ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान टीम के संचार निदेशक स्टीवन चेडंग ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया और वर्तमान प्रशासन और आगामी प्रशासन के बीच एक सहज संक्रमण (सत्ता ट्रांसफर की प्रक्रिया) सुनिश्चित करने के लिए वाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया।