Breaking News

उप्र : स्कूल बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, दो की मौत

उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र में उतरौला-रेहरा मार्ग पर मंगलवार को एक स्कूल बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आज धूसवा बाजार से स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक बस ने भरतपुर ग्रांट काजी हाउस के पास एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार दो लोगों की मौत हो गये।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों की पहचान श्रीधर राजभर (45) एवं उनके साले नारदाहे (35) के रूप में हुई है जो अपने एक रिश्तेदार के घर पर मांगलिक कार्यक्रम से हिस्सा लेकर लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया तथा बस को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Loading

Back
Messenger