Breaking News

IPL 2025: गुजरात टाइटंस से जुड़े पार्थिव पटेल, टीम में संभालेंगे ये जिम्मेदारी

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 से पहले अपनी टीम में शामिल किया है। पार्थव GT में असिस्टेंट और बैटिंग कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। पार्थिव पटेल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरला, डेक्कर चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी और मुंबई इंडियंस जैसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। 2022 में गुजरात टाइटंस ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए उन्हें सिलेक्ट किया था और 2023 लीजेंड्स लीग क्रिकेट में उन्होंने कप्तानी भी की थी। 
वहीं इसकी जानकारी गुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से दी। इस दौरान लिखा गया कि, 17 साल के लंबे करियर के साथ टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल टीम में काफी एक्सपीरियंस और नॉलेज लेकर आएंगे। पार्थिव पटेल इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए स्काउट के तौर पर काम कर चुके हैं। मुंबई एमिरेट्स फ्रेंचाइजी टीम के बल्लेबाजी कोच भी रह चुके हैं। आईपीएल 2018 में वह खिलाड़ी के तौर पर आखिरी बार नजर आए थे। 

बता दें कि, पार्थिव पटेल खुद गुजरात से ही हैं। ऐसे में खिलाड़ियों के साथ उनका तालमेल और बेहतर हो सकता है। भारत की ओर से पार्थिव पटेल 25 टेस्ट, 28 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। तीनों फॉर्मेट में उन्होंने क्रम से 934, 736 और 36 रन बनाए हैं। पार्थिव के खाते में कोई इंटरनेशनल शतक नहीं है लेकिन टेस्ट में 6 और वनडे में चार बार वह पचासा ठोक चुके हैं। 

Loading

Back
Messenger