Breaking News

ICC T20I Rankings: नंबर 1 ऑलराउंडर का ताज हार्दिक पंड्या के सिर सजा, तिलक वर्मा को भी हुआ बड़ा फायदा

आईसीसी ने टी20 की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में भारत के हार्दिक पंड्या एक बार फिर दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर बने हैं। वहीं टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाते हुए टॉप-3 में अपनी जगह बनाई है। 
हार्दिक पंड्या ने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस कड़ी में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर रैंकिंग में इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पछाड़ा है। 31 वर्षीय हार्दिक ने गेंद और बल्ले दोनों आकर्षक प्रदर्शन किया था। 
 

वहीं तिलक वर्मा की रैंकिंग में सुधार हुआ है। वह नंबर 1 टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गए। जिसका मतलब है कि अब वह भारत के सबसे ज्यादा रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव एक स्थान गिरकर चौथे स्थान पर घिसक गए। टीम के साथी संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की इस सूची में 17 स्थान चढ़क 22वें स्थान पर पहुंच गए। संजू सैमसन ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दो शतक जड़े थे। 

ट्रिस्टन स्टब्स 3 स्थान चढ़कर 23वें स्थान पर और हेनरिक क्लासेन 6 स्थान चढ़कप 59वें स्थान पर आ गए हैं। श्रीलंका के दाएं हाथ के बल्लेबाज कुसल मेंडिस 3 स्थान चढ़कप 12वें स्थान पर और वेस्टइंडीज के हार्ड-हिटर शाई होप 16 स्थान चढ़कप 21वें नंबर पर आ गए हैं।  

Loading

Back
Messenger