Breaking News

उत्तर प्रदेश: लेन-देन को लेकर विवाद में बहनोई ने साले की गोली मारकर हत्या की

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद में बहनोई ने कुछ साथियों के साथ मिलकर अपने साले सलाउद्दीन (32) की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर शाम हुई घटना के बाद परिजन सलाउद्दीन को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सलाउद्दीन पांच बहनों में अकेला भाई था।

अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक सलाउद्दीन के चाचा असगर की तहरीर पर अबरार, मोहम्मद अहमद और अमीर अहमद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि रुपयों को लेकर हुए विवाद के कारण यह घटना हुई है।
श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की गयी हैं और सभी साक्ष्यों का विश्लेषण कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Loading

Back
Messenger