Breaking News

IND vs AUS: स्टीव स्मिथ को जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा घाव, भारतीय गेंदबाज ने बनाया शानदार रिकॉर्ड

भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज घुटने टेक देते हैं। उनका सामना किसी कठिन चुनौती से कम नहीं होता। वह दुनियाभर में अपनी धाक जमा चुके हैं। बुमराह ने फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कंगारूओं को परेशान कर रखा है। पर्थ में गर्दा उड़ाने के बाद एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम किया है। बुमराह ने डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन फै फोर में शामिल स्टीव स्मिथ को सस्ते में पवेलियन भेजा। इस दौरान स्मिथ महज 2 रन ही बना पाए। 
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 41वें ओवर की पहली गेंद लेग स्टंप पर गुड लेंत पर डाली। दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ ने बल्ला चलाया, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा। गेंद बल्ले का महीन लेकर के पीछे चली गई और कीपर ऋषभ पंत ने डाइव लगातार कैच लपक लिया। इसी के साथ बुमराह ने 35 वर्षीय स्मिथ के खिलाफ एक शानदार रिकॉर्ड बनाया, जो भारतीय फैंस को गदगद कर देगा। वह स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट में तीन बार आउट करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं, बुमराह ने पर्थ टेस्ट में स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट किया था। 
बुमराह ने पर्थ, एडिलेड के अलावा स्मिथ का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट में शिकार किया। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के बल्ले से 2020 में एमसीजी में महज 8 रन निकले थे। भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने स्मिथ को 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे दो बार अपना शिकार बनाया। एडिलेड टेस्ट की बात करें तो बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा और नाथम मैकस्वीनी को भी अपने जाल में फंसाया। भारत के 180 के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 5 विकेट गंवाकर 208 रन जुटाए। मार्नस लाबुशेन ने 64 रन बनाए, जिन्हें नितीश रेड्डी ने आउट किया। 

Loading

Back
Messenger