Breaking News

सांसद Yogendra Chandolia के जरिए बीजेपी दिल्ली के दलित मतदाताओं को साधन की कोशिश में जुटी

भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर राजधानी दिल्ली की उत्तर-पश्चिमी लोकसभा सीट को फतह करने वाले योगेंद्र चंदोलिया दिल्ली बीजेपी के महासचिव हैं। वे उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर भी रहे हैं। चंदोलिया ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिवाजी कॉलेज से पढ़ाई की है। वे भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय नेता हैं। बीजेपी से बनने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं थी। विपक्ष आपस में ही लड़ रहा है। चंदोलिया की गिनती दलित नेताओं में होती है।
बीजेपी ने उनके जरिए दलित वोट बैंक को भी साधा है। पार्टी फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में इसी रणनीति के तहत मैदान में उतर सकती है। दिल्ली प्रदेश की राजनीति में योगेंद्र चंदोलिया जाना पहचाना नाम है। पूर्व में मेयर के साथ ही स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं। योगेंद्र चंदोलिया की उम्र 56 साल है और वह दो बार निगम का चुनाव भी जीत चुके हैं।
करोल बाग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं
योगेंद्र चंदोलिया करोल बाग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं पर उन्हें जीत हासिल नहीं हुई पर इस बार बीजेपी ने उन्हें जीत की उम्मीद के साथ उत्तर पश्चिम दिल्ली से लोकसभा सीट पर उतारा है वहीं इससे पहले साल 2014 लोकसभा चुनाव में उदित राज इस सीट पर उम्मीदवार थे, लेकिन बाद में उन्होंने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था।
नॉर्थ दिल्ली एमसीडी के मेयर भी रहे हैं
56 साल के योगेंद्र चंदोलिया दिल्ली बीजेपी का जाना माना नाम है वो नॉर्थ दिल्ली एमसीडी के मेयर भी रहे हैं और दिल्ली बीजेपी के महासचिव हैं वहीं चंदोलिया दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के चेयरमैन रहे हैं, इससे पहले दो बार निगम का चुनाव भी जीतकर पार्षद रह चुके हैं।

4 total views , 2 views today

Back
Messenger