Breaking News

Recap 2024: भारत के लिए ऐतिहासिक रहा ये साल, टीम इंडिया ने 17 का लंबा इंतजार खत्मकर जीता T20 World Cup

साल 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए टी20 इंटरनेशनल में बेहद यादगार और उत्साहपूर्ण रहा। इस साल टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पूर्व क्रिकेट जगत में अपनी ताकत का परिचय दिया साथ ही टी20 क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम रखी। साल 2024 में भारत ने कुल 26 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जिसमें से उसे 22 मैचों में सफलता मिली। 
17 साल का इंतजार खत्म कर भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप
इस साल संयुक्त रूप से अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा। जिससे भारत ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया। ये वर्ल्ड कप जीत भारतीय टीम ने इतिहास रचा क्योंकि भारत ने ये मैच 17 साल के लंबे इंतजार के बाद जीता था। साथ ही भारत ने इस साल एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई। 
2024 में बेहद दमदार प्रदर्शन
साल 2024 में भारतीय टीम के दमदार प्रदर्शन का कारण युवा खिलाड़ी रहे। इस साल युवा खिलाड़ियों का बोलबाला रहा और उन्होंने अपनी प्रतिभा को साबित किया और टीम को कई अहम मैचों में जीत दिलाई। साल 2024 ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयां दी और टी20 क्रिकेट की सबसे मजबूत टीम साबित भी हुई। 
वहीं इस साल की शुरुआत की बात करें तो, टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ घर पर तीन मैचों की टी20 सीरीज रोमांचक तरीके से जीती। पहले दो मैचों में नतीजे आखिरी गेंद पर तय हुए थे, जो बेहद रोमांचक रहे। अंतिम मैच में मुकाबला टाई पर खत्म हुआ, जिसेक बाद दो सुपर ओवर्स खेले गए, और आखिर में टीम इंडिया ने सुपर ओवर्स में जीत अपने नाम दर्ज करके सीरीज को 3-0 से अपने कब्जे में किया। 
वहीं रोहित शर्मा की कप्तान में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन खेल दिखाया। टीम इंडिया ने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को पटखनी दी। फाइनल में जब दक्षिण अफ्रीका ने दवाब बढ़ाया तो भारतीय टीम के लिए ये मुश्किल चुनौती बन गी थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव का लॉन्ग ऑफ पर पकड़ा गया बेहतरीन कैच भारत की जीत की सबसे बड़ी वजह रही। इस कैच ने भारतीय टीम को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अह भूमिका निभाई।  

Loading

Back
Messenger