Breaking News

Ravichandran Ashwin Retirement: गाबा टेस्ट के बाद रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने किया ऐलान, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

भारतीय टीम के दिग्गज ऑफस्पिनर रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। गाबा टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के बारे में जानकारी दी है। रव‍िचंद्रन अश्व‍िन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पिंक बॉल टेस्ट का हिस्सा थे। उन्हें पर्थ और ब्रिस्बेन में खेलने का मौका नहीं मिला था।
 
बता दें कि पांचवें दिन के मैच के बाद, खेल रुकने पर भारतीय टीम के सदस्य ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे। इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अश्विन विराट कोहली को गले लगाते दिख रहे है। इस वीडियो के आने के बाद चर्चा होने लगी कि अश्विन संन्यास ले सकते है। हालांकि मैच के बाद अश्विन ने टीम इंड‍िया के हेड कोच गौतम गंभीर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर संन्यास का ऐलान किया।
 
बता दें कि 38 वर्षीय अश्विन ने करियर में 106 टेस्ट मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 537 विकेट चटके है। इसमें उनके पास 37 बार पांच विकेट हॉल लेने का ऐलान भी है। 

Loading

Back
Messenger