Breaking News

प्रवेश वर्मा को अपना CM चेहरा घोषित करने जा रही BJP, दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा दावा

आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज (25 दिसंबर) दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए परवेश वर्मा को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की योजना बना रही है। केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया कि सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी प्रवेश वर्मा को अपना सीएम चेहरा घोषित करने जा रही है। क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना सीएम बनाना चाहेगी?
 

इसे भी पढ़ें: प्रवेश वर्मा के आवास पर महिलाओं को बांटे जा रहे पैसे, आतिशी ने लगाया बड़ा आरोप, BJP नेता ने दिया जवाब

एक अन्य पोस्ट में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि एक भाजपा नेता मतदाताओं को पैसे बांटते हुए पकड़ा गया। उन्होंने आगे लिखा कि अगर दस साल मुझे गालियाँ देने की बजाय जनता के लिए कुछ काम करते तो आज चुनाव में इस तरह वोट ख़रीदने की ज़रूरत ना पड़ती। केजरीवाल ने लिखा कि ये लोग हर वोटर को 1100 रुपए दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना। ये आप ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट ख़रीद रहे हो? आपके पिताजी को आज शर्म आ रही होगी आप जैसे देशद्रोही बेटे पर।
 

इसे भी पढ़ें: मौका मौका हर बार धोखा… Delhi में AAP और BJP के खिलाफ कांग्रेस ने जारी किया आरोप पत्र

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि ये कह रहा है कि उसके घर से कोई महिला खाली हाथ नहीं जाएगी। आज से पूरी दिल्ली की महिलाएं उसके घर जाकर पैसे ले आयें। उन्होंने कहा कि ये लोग चुनाव नहीं लड़ते, बस बेईमानी करते हैं। इस बार दिल्ली के चुनाव में इनकी एक एक करतूत देश के सामने आएगी। पूरे देश के सामने ये लोग बेनकाब होंगे। एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मैं अभी अपनी नई दिल्ली विधान सभा क्षेत्र के कई इलाकों से आ रहा हूँ। हर जगह लोगों ने बताया कि ये लोग खुले आम वोट ख़रीद रहे हैं। एक वोट के 1100 दे रहे हैं। लोगों ने कहा कि लोग इनसे पैसे ले लेंगे लेकिन इन्हें वोट नहीं देंगे।

Loading

Back
Messenger