चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये पाकिस्तान की संभावित टीम में होंगे चोटिल Ayub
![](https://www.rasra.in/wp-content/uploads/2025/01/ayub_large_1358_166-822x483.jpeg)
लाहौर । पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने चोटिल बल्लेबाज सईम अयूब को 19 फरवरी से शुरू हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये संभावित टीम में रखा है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को भेजी जायेगी। राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के करीबी सूत्र ने बताया कि पिछले कुछ महीने में सईम के फॉर्म और बतौर सलामी बल्लेबाज 50 ओवरों के क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को लगा कि उसे चोट के बावजूद प्रारंभिक टीम में होना चाहिये।
उन्होंने कहा ,‘‘ चयनकर्ता उन्हें प्रारंभिक टीम में रखेंगे क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सईम को टखने की चोट के सर्वश्रेष्ठ इलाज के लिये लंदन भेजा है ताकि वह समय पर ठीक हो सके।’’ सईम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले सप्ताह दूसरे टेस्ट के पहले दिन टखने में चोट लगी। उन्हें छह सप्ताह आराम की सलाह दी गई है।